सूरत : शिव शक्ति मार्केट अग्नि त्रासदी में प्रभावित व्यापारियों को हर संभव मदद करेगा राजस्थान युवा संघ

गुज-राज कार्यक्रम की मंगलमय संपन्नता के लिए संघ कार्यालय में हुआ महारुद्रअभिषेक व रात्रि जागरण का आयोजन

सूरत : शिव शक्ति मार्केट अग्नि त्रासदी में प्रभावित व्यापारियों को हर संभव मदद करेगा राजस्थान युवा संघ

गत रात्रि धार्मिक तथा वैज्ञानिक महत्व वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंडित संदीपजी महाराज की टीम ने वैदिक विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ शक्ति नगर स्थित राजस्थान युवा संघ कार्यालय पर अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष रामअवतार पारीक,  संजय जैन, कोषाध्यक्ष रमेश राठी, सहकोषाध्यक्ष विनोद सारस्वत तथा अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित में महारुद्रअभिषेक एवं पूजा सम्पन्न करायी।

सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ से एक सूर में शिव शक्ति मार्केट में हुई अग्नि कांड में मृतक की आत्मा की शान्ति तथा जिन व्यापारियों का सब कुछ जल गया उन को संबल मिलने की प्रार्थना की। शिव शक्ति मार्केट अग्नि त्रासदी में सहायता के लिए राजस्थान युवा संघ ने गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

राजस्थान युवा संघ से कपड़ा विस्तार के बड़े से बड़े एवं मध्यम से मध्यम व्यापारी, एजेंट, ग्रे व फिनीश ब्रोकर, शाप ब्रोकर आदि जुड़े हुए हैं। अतः कार्यकारिणी में यह निर्णय लिया गया के अभी एक विशेष संपर्क टीम बनाई जाएगी जो अब से तथा 12-13 मार्च व 30 मार्च के कार्यक्रम के दौरान भी शिव शक्ति मार्केट में जिन व्यापारियों का नुकसान हुआ है, उनको अगर किसी भी प्रकार से ग्रे, फिनीश माल आदि की सहायता दीलानी हो,अन्य प्रकार की प्रशासनिक सेवा या अपने प्रतिष्ठान को किसी दूसरे मार्केट में शिफ्ट करवाने हेतु किसी प्रकार की हेल्प चाहिए तो संघ के कार्यकर्ता तन, मन, धन से उनके साथ समर्पित भाव से लगेंगे। साथ ही सभी व्यापारी इस अग्नि त्रासदी से उबर इसके लिए 30 मार्च को अम्बे मां की महा आरती होगी। 

Tags: Surat