धनुष की फिल्म 'कुबेर' 20 जून को होगी रिलीज
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) मशहुर तमिल अभिनेता धनुष की आने वाली फिल्म 'कुबेर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। इसमें नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और अमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है।
निर्माण कंपनी श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने आधिकारिक खाते का पोस्टर साझा किया और जानकारी दी, ‘‘ सत्ता की कहानी... संपत्ति के लिए संघर्ष... भाग्य का खेल... शेखर कम्मुला की ‘कुबेर’ 20 जून 2025 से सिनेमाघरों में बेहतरीन अनुभव कराने को तैयार है।"
Tags: Bollywood