बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाली हीरोइन है नयनतारा
मुंबई, 02 मार्च (वेब वार्ता)। हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसने सिर्फ 50 सेकेंड के लिए 5 करोड़ रूपये लिए थे। इस एक्ट्रेस का नाम है नयनतारा। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस नयनतारा ने टाटा स्काई कंपनी के विज्ञापन करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। ये विज्ञापन तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ सहित 4 भाषाओं में शूट किया गया था। इस विज्ञापन के लिए उन्होंने कंपनी से 50 सेकंड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज किये थे।
इस एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है और कई अवार्ड्स भी जीतें हैं। करियर के शुरुआत में नयनतारा को बहुत संघर्ष करना पड़ा था। इनका फिल्म इंडस्ट्री में आने का बिलकुल मन नहीं था। उन्होंने अंग्रेजी लिटरेचर में डिग्री प्राप्त की और सीए बनने का फैसला किया था लेकिन किस्मत में कुछ ही लिखा था।
नयनतारा ने मलयालम फिल्म ‘मनासिनक्कारे’ से साल 2003 में साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। लोग इन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चार्ज लेनेवाली हीरोइन भी बताते हैं। नयनतारा एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा 200 करोड़ की मालकिन हैं। साथ ही उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 50 करोड़ के आसपास है।
साल 2018 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र साउथ एक्ट्रेस हैं। इनका रहन-सहन बेहद आलिशान है। बहुत शानदार तरीके से ये जीवन जीती हैं। फिल्म ‘विस्मयाथुमबाथू’ के करने के बाद नयनतारा तमिल सिनेमा और तेलुगू सिनेमा से अलग हो गईं। साल 2005 में उन्होंने अय्या फिल्म से शुरुआत की और इंडस्ट्री में जोरदार वापसी की।
नयनतारा को लेडी सुपरस्टार के नाम से भी जाना जाता है। अबतक 20 साल में इन्होंने 80 फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘श्री राम राज्यम’ में सीता के लिये उन्होनें सर्वश्रेष्ठ तेलुगू अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था। मालूम हो कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनका फीस करोड़ों में होता है। इनमें दीपिका, कैटरीना का नाम सबसे पहले आता है। इसके बाद साउथ एक्ट्रेस सामंथा और रश्मिका का नाम भी जुड़ गया।