कियारा व सिद्धार्थ जल्द ही बनेंगे माता-पिता

कियारा व सिद्धार्थ जल्द ही बनेंगे माता-पिता

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक साझा पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

हिंदी सिनेमा के इस लोकप्रिय जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक साझा पोस्ट कर यह जानकारी दी।

कियारा (33) ने फोटो के साथ अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार... जल्द ही आ रहा है।’’

सिद्धार्थ (40) ​​और कियारा ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक समारोह में शादी की थी।

कियारा अभिनेता यश के साथ फिल्म 'टॉक्सिक' और ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगी। जबकि सिद्धार्थ जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ 'परम सुंदरी' फिल्म में नजर आएंगे।

 

Tags: Bollywood