गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें उड़ीं
मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) क्या अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 38 साल बाद तलाक की ओर बढ़ रहे हैं? उनके वकील के मुताबिक अभिनेता के मैनेजर ने माना कि यह ‘‘सिर्फ विचारों में अंतर’’ है। गोविंदा खुद इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और वहीं सुनीता कई साक्षात्कार देकर संकेत दे रही हैं कि सब कुछ ठीक नहीं है।
जैसा कि अक्सर फिल्मी सितारों और उनके निजी जीवन के मामलों में होता है, इस बारे में भी बहुत सारी अफवाहें, कुछ गपशप होती रही है, लेकिन स्पष्टता बहुत कम रही है।
गोविंदा के करीबी पारिवारिक मित्र एवं वकील ललित बिंदल ने कहा कि आहूजा ने वास्तव में तलाक के लिए अर्जी दायर की है।
बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘...कुछ गलतफहमियां हैं। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर की है। मेरे पास नोटिस है। लेकिन इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।’’
तलाक की खबरों को लेकर पूछे जाने पर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।
सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गोविंदा जी अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। वह अपने होम प्रोडक्शन की दो फिल्मों पर काम करने में व्यस्त हैं। जिस तरह से चीजें सामने आई हैं, उससे वह परेशान हैं। यह निराशाजनक है।’’
उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है, सिर्फ विचारों में मतभेद है।
सिन्हा ने कहा, ‘‘यह उनके होम प्रोडक्शन बैनर के तहत किए जा रहे काम से संबंधित है। सुनीता जी चाहती हैं कि वह समझदारी से चुनाव करें।’’
बिंदल ने उन अफवाहों पर भी टिप्पणी की कि यह जोड़ा कई वर्षों से अलग रह रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वे अलग-अलग रहते हैं। आप किसी भी मंत्री या राजनीतिज्ञ को लें, उनके पास सरकारी बंगला होता है। गोविंदा के साथ भी यही स्थिति है। उनके बंगले के ठीक सामने उनका फ्लैट है... कई राजनीतिज्ञ और फिल्म स्टार उनसे मिलने के लिए आते हैं, इसलिए वे सरकारी बंगले में रहते हैं... और ऐसा 2004 से ही चल रहा है।’’
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए गए एक साक्षात्कार में गोविंदा ने तलाक की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘केवल व्यावसायिक बातचीत चल रही है... मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं।’’
एक ‘पॉडकास्ट’ में सुनीता ने कहा था कि गोविंदा को उनकी आलोचना पसंद नहीं है और वे अक्सर कहते हैं कि उनके घर में दुश्मन हैं।
एक अन्य ‘पॉडकास्ट’ में जब उनसे गोविंदा के रोमांटिक पक्ष के बारे में पूछा गया तो सुनीता ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरे पति नहीं होंगे। वह छुट्टियों पर नहीं जाते हैं। मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती है। वह बहुत ज्यादा समय काम में बिताते हैं। मुझे एक भी ऐसा मौका याद नहीं आता जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हों।’’
इस दंपती के दो बच्चे हैं, बेटा यशवर्धन और बेटी टीना।