सूरत : राजस्थान युवा संघ कार्यकारणी मीटिंग में बनी फागोत्सव व राजस्थान स्थापना दिवस की योजना

सैकड़ों महिलाओं ने घूमर वर्ल्ड रिकार्ड के लिए भरी हुंकार

सूरत : राजस्थान युवा संघ कार्यकारणी मीटिंग में बनी फागोत्सव व राजस्थान स्थापना दिवस की योजना

रविवार को सीरवी समाज भवन में राजस्थान युवा संघ कार्यकारिणी, सलाहकार, सांस्कृतिक कमेटी, जोन कार्यकर्ताओं की मीटिंग आहूत की गई, जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात कार्यकर्ताओ के परिचय के साथ हुआ। तत्पश्चात आगामी 12 व 13 मार्च को फागोत्सव व गुज-राज महोत्सव जो की 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनाया जाएगा। 

राजस्थान युवा संघ के सचिव जगदीश शर्मा ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उसके बाद कार्यकर्ताओं को नखराली घूमर कार्यक्रम के लिए महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए रिसीप्ट और समाज के बन्धुओं और भामाशाहों को निमंत्रित करने के लिए मनुहार पत्रिका वितरित की गई। 

D23022025-06

 अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि नखराली घूमर केवल घूमर का कीर्तिमान नहीं है, यह नारी का सम्मान है। गुज-राज महोत्सव में महिला सशक्तिकरण के साथ जल संचय जन भागीदारी जागृति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ भारतीय संस्कृति को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। इसके साथ नारी का सम्मान -नखराली घूमर कीर्तिमान का नारा दिया।

इसके बाद समाज की महिला शक्ति की मीटिंग हुई, जिसमे सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाज और संस्थाओं की अध्यक्षा और पदाधिकारियों ने भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग-अलग राय रखी। आने वाले समय में जल्द ही समाज के सभी सोसाइटी में मीटिंग करके महिला शक्ति को इस कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। कोषाध्यक्ष रमेश राठी ने बताया कि यह दोनों प्रोग्राम गोडादरा के मरुधर मैदान में किया जाएगा, जिसमें गुजराती मारवाड़ी समाज के लाखों लोग सपरिवार भाग लेंगे। 

Tags: Surat