सूरत :  बिना पेढ़ी वाले चलते-फिरते एजेंटों से व्यापारीभाई न करें कारोबार

कुछ तथाकथित गैर जिम्मेदार एजेटों की लिस्ट बनाकर मार्केट के व्यापारियों को सतर्क किया जाएगा : एमएमटीए

सूरत :  बिना पेढ़ी वाले चलते-फिरते एजेंटों से व्यापारीभाई न करें कारोबार

मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की साप्ताहिक मीटिंग शनिवार 22/02/25 को  दामिनी क्रिएशन (संजयभाई मोरखिया) के प्रतिष्ठान सी-2107 से 2110 अपर फ्लोर मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-1 में आहूत की गई थी। मीटिंग में कमिटी मेम्बर कमलेश जैन,संजयभाई मोरखिया, कमलेश हरणेशा, संतोषभाई देसाई, विकाशभाई देसाई, प्रियांकभाई की हाजरी में मीटिॆग प्रारंभ किया गया। मीटिंग में 5 नये आवेदन आये। सभी आवेदनों का कमिटी के द्वारा व्यापारी और एजेंट को साथ में रखकर बहुत अच्छे से निवारण लाया गया। एक आवेदन में तो पार्टी से बात करते ही तुरंत पार्टी ने चैक भेज दिया।

मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमएमटीए) की मीटिंग में कमिटी मेम्बर कमलेश जैन ने सभी व्यापारी भाइयों से ख़ास निवेदन किया है। कुछ तथाकथित एजेंट जिनकी ना ही कोई ऑफिस है और ना पेढ़ी, जो अच्छे एजेंटों का नाम ख़राब कर रहे हैं। ऐसे एजेंट व्यापारियों से माल भिजवा देने के बाद अपनी कोई जवाबदारी नहीं समझते हैं। ऐसे एजेंटों की लिस्ट बना कर मार्केट के व्यापारियों को सतर्क किया जाएगा। जिससे नए दूसरे व्यापारी भाई इन लोगों के चुंगल में ना फँसें। सोच समझ ध्यान देते हुए सतर्क होकर व्यापार करे। 

Tags: Surat