सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं अशीर्वाद समारोह

माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं अशीर्वाद समारोह

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, सूरत में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं अशीर्वाद समारोह बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओएनजीसी हजीरा सूरत की प्रथम महिला श्रीमती तनुजा बलोदी को आमंत्रित किया गया था। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत हरित अभिनंदन कर किया गया। माँ देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गीत, भाषण आदि प्रस्तुत किए। 

D22022025-03

 मुख्यअतिथि श्रीमति तनुजा बलोदी द्वारा प्राथमिक विभाग व सेकंडरी विभाग में सीसीए के विभिन्न क्षेत्रों में सफल विद्यार्थियों को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार एवं बेस्ट हाउस की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता व पुरस्कार का महत्व बताते हुए कहा कि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अनुकरणीय प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना होता है। जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार मिले हैं उन्हें बधाई दी, और कक्षा पांच के विद्यार्थियों को माध्यमिक विभाग में प्रवेश की शुभकामनाएं दी।  

D22022025-04

प्राचार्य राजेश कुमार, सीसी प्रभारी प्राथमिक विभाग श्रीमती दक्षा गुप्ता एवं  सेकंडरी विभाग दिलीप कुमार शर्मा को ऊर्जावान कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और सभी गुरुजनों की विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य व प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने हेतु सभी शिक्षक,कर्मचारी व बच्चों का पार्थ शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Tags: Surat