महिलाओं और बुजुर्गों को छूट के कारण रोजाना तीन करोड़ रुपये का घाटा उठा रहा है एमएसआरटीसी
By Loktej
On
छत्रपति संभाजीनगर, 21 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम एमएसआरटीसी अपनी बस सेवाओं में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट के कारण प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रहा है। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
धाराशिव में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि इस स्थिति ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए किसी भी नई छूट के बारे में सोचना असंभव बना दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। बुजुर्गों (75 वर्ष से अधिक उम्र ) को छूट मिल रही है। स्थिति ऐसी है कि एमएसआरटीसी को इन योजनाओं के कारण प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। अगर हम छूट देते रहेंगे, तो एमएसआरटीसी को चलाना मुश्किल हो जाएगा।’’
Tags: Maharashtra