प्रो लीग : स्पेन के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
भुवनेश्वर, 17 फरवरी (भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में मंगलवार को स्पेन के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा ।
पहले मैच में इंग्लैंड को 3 . 2 से हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में बोनस अंक नहीं बना सकी और निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में 1 . 2 से हार गई ।
भारत इस समय दो मैचों में चार अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है । अब मंगलवार और बुधवार को उसका सामना स्पेन से होगा ।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया खासकर पेनल्टी कॉर्नर तब्दीली दर बहुत अच्छी रही । पहले मैच में भारत ने तीन में से दो पेनल्टी कॉर्नर भुनाये । दूसरे मैच में हालांकि भारत उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा सका और उसे मिले तीनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए ।
भारतीय कप्तान सलीमी टेटे ने कहा ,‘‘ स्पेन कठिन टीम है और हमें पता है कि यह चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा । हम इसके लिये तैयार हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन की समीक्षा की है और हमें पता है कि कहां सुधार करना है । खासकर पेनल्टी कॉर्नर में । हम अपना डिफेंस मजबूत रखकर गोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे ।’’
दूसरी ओर स्पेन ने लगातार दो मैचों में जर्मनी को हराया है जिससे उसका आत्मविश्वास बढा है । उसने छह मैचों में दो जीते और एक जीत शूटआउट में दर्ज की । आठ अंक लेकर स्पेन चौथे स्थान पर है ।
मैच मंगलवार को शाम 5 . 15 से और बुधवार को शाम 7 . 30 से शुरू होगा ।