महिला एफआईएच प्रो लीग : दीपिका के गोल से भारत ने जर्मनी को हराया
भुवनेश्वर, 22 फरवरी (भाषा) स्टार ड्रैग फ्लिकर दीपिका के गोल की मदद से भारत ने एफआईएच महिला प्रो लीग हॉकी मैच में शनिवार को जर्मनी को रिटर्न चरण में 1 . 0 से हराया ।
दीपिका ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा ।
जर्मनी ने शुक्रवार को भारत को 4 . 0 से हराया था ।
भारत को अब 24 फरवरी को नीदरलैंड से खेलना है ।
पिछले मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार शुरूआत की । कप्तान सलीमा टेटे ने बायें फ्लैंक से सुनेलिटा टोप्पो के पास पर अच्छा प्रयास किया लेकिन गोल में नहीं बदल सकी ।
आक्रामक खेल का फायदा भारत को जल्दी ही मिला और 12वें मिनट में नेहा ने पहला पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिसे दीपिका ने गोल में बदला । यह दीपिका का 26वां अंतरराष्ट्रीय गोल था ।
भारतीयों ने तेज रफ्तार हॉकी से जर्मन टीम पर दबाव बनाये रखा । पहले दो क्वार्टर में दीपिका ने शानदार खेल दिखाते हुए कोच हरेंद्र सिंह के भरोसे को सही साबित कर दिखाया ।
भारत को 31वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन दीपिका का शॉट दाहिने पोस्ट से टकरा गया ।
इसके बाद जर्मन टीम ने जवाबी हमले में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में जर्मनी को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर बिछू देवी खारीबम ने शानदार बचाव किया ।
जर्मनी को आखिरी सीटी बजने से सात मिनट पहले बराबरी का फिर मौका मिला लेकिन पेनल्टी कॉर्नर पर लीना मिचील का शॉट बाहर से निकल गया ।