गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 23,450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए अप्रैल-दिसंबर में 12 भूखंड खरीदे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 23,450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए अप्रैल-दिसंबर में 12 भूखंड खरीदे

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 23,450 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 12 भूखंडों का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करने के लिए चालू तिमाही में और अधिक भूखंड खरीदने की योजना बनाई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नए कारोबार विकास के तहत भूमि का अधिग्रहण किया है तथा भूस्वामियों के साथ साझेदारी भी की है।

पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि ‘दिसंबर तिमाही के दौरान कारोबारी विकास बहुत मजबूत रहा।’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान लगभग 11,000 करोड़ रुपये की कुल बुकिंग क्षमता वाली नई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए हैं।

गोदरेज ने कहा कि अप्रैल-दिसंबर के दौरान कारोबार विकास 23,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

पिरोजशा ने कहा, “हमने 20,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, इसलिए हम कारोबार विकास के लिए पूरे वर्ष का लक्ष्य पहले ही पार कर चुके हैं।”

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने निवेशकों को दी गई अपनी नवीनतम प्रस्तुति में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 12 परियोजनाएं जोड़ी हैं, जिनका कुल अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल 169 लाख वर्ग फुट है तथा ‘कुल अनुमानित बुकिंग मूल्य क्षमता 23,450 करोड़ रुपये है।’

भविष्य में भूमि अधिग्रहण के बारे में पूछे जाने पर पिरोजशा ने कहा कि पाइपलाइन बहुत मजबूत है और कंपनी कई शहरों में भूमि मालिकों के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में नए व्यवसाय विकास में 30,000 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है।

पिरोजशा ने कहा, “हमने दिसंबर तिमाही में पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस कोष को जुटाने से बहीखाते को मजबूती मिली है और वृद्धि के लिए निवेश करने की अच्छी क्षमता मिली है।”

उन्होंने विश्वास जताया कि कंपनी इस पूरे वित्त वर्ष के लिए 27,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग के लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगी।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने 22,527 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।