महिंद्रा को दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए पहले दिन 30,179 बुकिंग मिलीं

महिंद्रा को दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए पहले दिन 30,179 बुकिंग मिलीं

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसे अपने दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल - ‘एक्सईवी 9ई’ और ‘बीई6’ के लिए पहले दिन 30,179 बुकिंग मिली हैं।

वाहन कंपनी ने दावा किया कि प्राप्त बुकिंग राशि 8,472 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) के बराबर है।

कंपनी ने शुक्रवार को ‘एक्सईवी 9ई’ और ‘बीई6’ के लिए बुकिंग शुरू की।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महिंद्रा इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी ने पहले दिन 30,179 बुकिंग हासिल करके ईवी श्रेणी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसकी बुकिंग कीमत 8,472 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है।’’

कंपनी ने कहा कि दोनों मॉडल की कीमत 18.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री करीब एक लाख इकाई रही थी।