आईपीएल 2025 : पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच, फाइनल हो सकता है 25 मई को
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा ) आईपीएल 2025 की शुरूआत 22 मार्च को मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस पर मैच से होगा जबकि फाइनल भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जायेगा ।
पीटीआई को पता चला है कि इस साल भी धर्मशाला और गुवाहाटी में आईपीएल के कुछ मैच होंगे ।
मुल्लांपुर के बाद धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में भी मैच खेलती है ।
बीसीसीआई ने अभी कार्यक्रम जारी नहीं किया है लेकिन अगले सप्ताह की शुरूआत में पूरा कार्यक्रम आने की उम्मीद है ।
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी ।
चेन्नई की कमान रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी जबकि मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे । श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स में जाने के बाद केकेआर ने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है । आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसी की जगह रजत पाटीदार के हाथ में होगी ।