टोरेंट समूह आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में बहुमत शेयरधारक बना

टोरेंट समूह आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में बहुमत शेयरधारक बना

अहमदाबाद, 12 फरवरी (भाषा) चिकित्सा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोरेंट समूह गुजरात टाइटंस के मौजूदा मालिक सीवीसी से 67 प्रतिशत (दो-तिहाई) हिस्सेदारी हासिल करने के बाद इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में बहुमत शेयरधारक बन गई है।

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

यह करार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से स्वीकृति सहित अन्य शर्तों और मंजूरी के अधीन है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘टोरेंट समूह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) में इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (इरेलिया) से 67 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। यह वर्तमान में सीवीसी द्वारा प्रबंधित या सलाह दिए जाने वाले फंडों के पूर्ण स्वामित्व में है।’’

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘करार के हिस्से के रूप में इरेलिया फ्रेंचाइजी में 33 प्रतिशत की अल्पसंख्यक हिस्सेदारी बनाए रखेगी।’’

सीवीसी ने 2021 में गुजरात फ्रेंचाइजी को पांच हजार 625 करोड़ रुपये में खरीदा था और उस समय टोरेंट भी बोली लगाने वालों में शामिल था।

माना जा रहा है कि टाइटंस का मौजूदा मूल्यांकन सात हजार 500 करोड़ रुपये है और आईपीएल सूत्रों के अनुसार टोरेंट ने दो-तिहाई हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पांच हजार 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

यह सौदा दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि सीवीसी ने ना केवल एक-तिहाई हिस्सेदारी अपने पास बरकरार रखी है बल्कि टीम खरीदने में मूल रूप से निवेश की गई राशि का 89 प्रतिशत हिस्सा भी वापस पा लिया है।

इस अवसर पर टोरेंट समूह के निदेशक जिनल मेहता ने कहा, ‘‘गुजरात टाइटंस में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ हम अपने प्रशंसकों के अनुभव को बढ़ाने और आने वाले वर्षों में विकास के नए रास्ते खोलने के अवसर को पाकर उत्साहित हैं।’’

सीबीसी में मैनेजिंग पार्टनर सिद्धार्थ पटेल ने कहा, ‘‘हम इस करार की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं जो भारत की सबसे लोकप्रिय खेल प्रतियोगिता और हमारी टीम गुजरात टाइटंस में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।’’

 

पंत