अब मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम नहीं करुंगा:फैजल पटेल

अब मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम नहीं करुंगा:फैजल पटेल

अहमदाबाद, 14 फरवरी (भाषा) कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर उन्हें ऐसा करने से रोका गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव, राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके अहमद पटेल का नवंबर 2020 में निधन हो गया।

फैजल पिछले साल लोकसभा चुनाव में गुजरात की भरूच सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।

फैजल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घोषणा की, ‘‘बहुत दुख और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का फैसला किया है। यह कई सालों तक एक कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए लगा दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर मुझे रोका गया। मैं मानवता के लिए हर संभव तरीके से काम करना जारी रखूंगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी। मैं कांग्रेस के सभी नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया।’’

अहमद पटेल को संगठन के कामों में माहिर और समस्याओं का समाधान निकालने वाले व्यक्ति के रूप में देखा जाता था

फैजल के मुताबिक, 2020 में अहमद पटेल के निधन के बाद उन्होंने भरूच में अपने पिता के स्थान पर चुनाव लड़कर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की मंशा जतायी थी लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया।