अहमदाबाद : दुष्कर्म करने के बाद सगाई तोड़ देने पर युवती ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट मिला

पुलिस फिलहाल युवक की तलाश कर रही है

अहमदाबाद : दुष्कर्म करने के बाद सगाई तोड़ देने पर युवती ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट मिला

अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके से समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नारनपुरा स्थित एक क्लिनिक में 23 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस युवक से युवती की सगाई हुई थी, उसने दुष्कर्म करने के बाद सगाई तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद युवती ने अंतिम कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस फिलहाल युवक की तलाश कर रही है।

Tags: Ahmedabad