सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसियेशन द्वारा हेलमेट जागृति अभियान

सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसियेशन द्वारा हेलमेट जागृति अभियान

सूरत। सागर टेक्सटाइल मार्केट रिंग रोड़ पर सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसियेशन की ओर से हेलमेट जागृति अभियान चलाया गया। सरकार की ओर से 15 फरवरी 2025 से सभी प्रकार के टू व्हीलर वाहनों पर दोनों सवारी के लिए हेलमेट को फर्जियात किया है। 

इस हेतु लोगों में जागृति लाने के लिए एसोसियेशन की ओर से बिना हेलमेट चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट के लिए आग्रह किया,ओर हेलमेट के फायदे बताए। इस कार्यक्रम में सागर टेक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष तरुण भाई अग्रवाल व मार्केट के व्यापारियों ने भी साथ दिया। 

सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष विनोद जैन,उपाध्यक्ष गोपाल पेड़ीवाल,महा सचिव ओमप्रकाश गोयल,सचिव विजय शाह,कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,सदस्य राजू भाई पटेल,अरविंद पटेल, भवानी शर्मा,शिवनाथ सैनी,अमित जैन,जगदीश राठी,रणछोड़ भाई वाचामि,मिलाप जैन सहित कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Tags: Surat