राजनाथ ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 में ‘इंडिया’, आईडीईएक्स, कर्नाटक पवेलियन का किया उद्घाटन

राजनाथ ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 में ‘इंडिया’, आईडीईएक्स, कर्नाटक पवेलियन का किया उद्घाटन

बेंगलुरु, 10 फरवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां एयरो इंडिया 2025 में ‘इंडिया’, ‘आईडीईएक्स’ और कर्नाटक पवेलियन का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इंडिया’ पवेलियन में अत्याधुनिक उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के जरिये घरेलू रक्षा उद्योगों के डिजाइन, विकास, नवाचार और विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया है।

यह ‘‘आत्मनिर्भरता की उड़ान’’, सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) और अंतरिक्ष क्षेत्र के बीच तालमेल तथा एक वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा शक्ति को प्रदर्शित करता है।

सिंह, पवेलियन में लगाये गए विभिन्न स्टॉल पर गए और कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा उनके उत्पादों का अवलोकन किया।

‘इंडिया’ पवेलियन में विभिन्न माध्यमों से 275 से अधिक प्रदर्शनियां लगाई गई हैं जो रक्षा पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम), निजी कंपनियां, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उपक्रम(एमएसएमई) और स्टार्ट-अप सहित देश के रक्षा परिवेश को प्रदर्शित करते हैं।

प्रदर्शनी में ‘‘एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम और ट्विन-इंजन डेक-बेस्ड फाइटर’’ जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आईडीईएक्स पवेलियन में, अग्रणी कंपनियां एयरोस्पेस, रक्षा क्षेत्र, एयरो संरचना, एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्वायत्त प्रणाली, रोबोटिक्स, संचार, साइबर सुरक्षा, निगरानी और ट्रैकिंग, और मानव रहित वाहन सहित एक विस्तृत श्रृंखला में स्वदेश विकसित उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।’’

इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने आईडीईएक्स रिपोर्ट 2024, आईडीईएक्स कॉफी टेबल बुक और आईडीईएक्स फाइनेंस मैनुअल भी जारी किये।

एयरो इंडिया 2025 का आयोजन बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर 10 से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।