एयरोस्पेस क्षेत्र के ‘भविष्य’ का साक्षी बनने को उत्सुक हूं : एयरो इंडिया 2025 पर राजनाथ

एयरोस्पेस क्षेत्र के ‘भविष्य’ का साक्षी बनने को उत्सुक हूं : एयरो इंडिया 2025 पर राजनाथ

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि वह बेंगलुरु में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण में भाग लेंगे, जिसमें अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और वैश्विक विमानन उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया जाएगा।

‘एयरो इंडिया’ को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो माना जाता है, जिसका आयोजन बेंगलुरु शहर के येलहंका वायुसेना स्टेशन में किया जाता है।

सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘द्विवार्षिक एयरो-इंडिया के 15वें संस्करण में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहा हूं। यह आयोजन अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और वैश्विक विमानन उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेगा। एयरोस्पेस क्षेत्र के ‘भविष्य’ का साक्षी बनने को उत्सुक हूं।’’

रक्षा उत्पादन विभाग ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर 10-14 फरवरी तक होने वाले शो के बारे में जानकारी साझा की।

विभाग ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री 10 फरवरी को एयरो इंडिया 2025 में ‘इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे।