सूरत : श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा आदिवासी इलाके में जगाया श्याम अलख

ज्योत प्रज्वलन, भजन, महाप्रसाद, राशन कीट वितरण सहित किए कई सेवा कार्य

सूरत : श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा आदिवासी इलाके में जगाया श्याम अलख

 श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल सूरत द्वारा बाबा की बारस के उपलक्ष्य में भक्तों के सहयोग से कपराड़ा तालुका के आदिवासी इलाके में बाबा की ज्योत प्रज्वलन करके करीब 800 लोगों को महाप्रसाद तथा जरुरतमंद लोगों 300 राशन कीट ( खाद्य सामग्री, साड़ी, शर्ट और छत्री) के साथ ही बच्चों को चप्पल, बिस्किट, कुरकुरे चॉकलेट आदि वितरित किए। इस कार्यकम में संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यक्रम के संयोजक अमित टिबरेवाल, श्याम केशान, कार्यकारिणी सदस्य राजेश अग्रवाल, मंदिर प्रभारी संजय अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, जगत बांठिया, पवन अग्रवाल, मनोज भाऊवाला, बबीता केजरीवाल, स्वेता शाह, संजय शाह आदि उपस्थित रहे।  

D09022025-02

अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि संस्था इस बार आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस में सहायता, गरीब विधवा महिलाओं की आर्थिक मदद, जरूरतमंद लोगों को मेडीकल सहायता, आर्थिक रूप से कमजोर गौशाला में आर्थिक मदद पर भी विचार कर रही है। उपाध्यक्ष नवनीत गोयल ने बताया कि संस्था ने इस बार हर महीने कोई ना कोई सेवा कार्य करने का विचार कर रही है। मंदिर प्रभारी पिंटू अग्रवाल और प्रकाश शाह ने बताया कि संस्था प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व तथा सरंक्षक मण्डल के मार्ग दर्शन में नर सेवा नारायणसेवा के इरादे के साथ आगे बढ़ने का निर्णय ले चुकी है।

Tags: Surat