सूरत : कोयली खाडी और कबुतर सर्कल पर मेट्रो कार्य के लिए यातायात बंद रहेगा
जीएमआरसी और यातायात पुलिस लिंबायत मिठीखाडी जाने के लिए वैकल्पीक मार्ग घोषित किया
सूरत। गुजरात मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (जीएमआरसी)एड. महाप्रबंधक और मददनीश पुलिस कमिश्नर कचेरी, ट्राफिक शाखा, रीजियन-02, कतारगाम, सूरत शहर के अनुसार मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत लिंबायत जोन क्षेत्र में निर्माणकार्य चल रहा है।
रघुकुल मार्केट के निकट कोयला खाड़ी से रेलवे गरनाला तक सड़क पर मेट्रो रेल कार्य हेतु कोयला खाड़ी पर 86 मीटर लम्बा एवं 1000 टन वजनी लोहे का पुल बनाया जाएगा।
अतः उक्त कार्य के दौरान रघुकुल मार्केट के निकट कोयला खाड़ी से रेलवे गरनाला तक सड़क दिनांक 08/02/2025 से 10/06/2025 तक पूर्णतः बंद रहेगी। साथ ही, परवत पाटिया से कबूतर सर्किल तक जाने वाली सड़क पर लॉन्चर असेंबली और जीएसएस कार्य स्थापित करने का कार्य किया जाएगा, इसलिए इस कार्य के दौरान, परवत पाटिया से कबूतर सर्किल तक जाने वाली सड़क 10/02/2025 से 10/03/2025 तक पूरी तरह से बंद रहेगी।
इसलिए जीएमआरसी और ट्राफिक पुलिस ने फोस्टा के माध्यम से निर्देश दिया कि आप इस मामले के संबंध में अपने नियंत्रण वाले सभी मार्केटों के व्यापारियों, टेम्पो एसोसिएशन और सभी संबंधित पक्षों को तुरंत सूचना दी गई।
फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम द्वारा सभी व्यापारिभाईयो, टेम्पो एसोसिएशनस एवं कामगार भाइयो को सूचित किया जाता है कि मददनीश पुलिस कमिश्नर कचेरी, ट्राफिक शाखा, रीजियन-02, कतारगाम, सूरत शहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट अंतर्गत निम्नलिखित दो मार्ग नियत समय के लिए सम्पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
1.रघुकुल मार्केट के पास कोयला खाड़ी ब्रिज से रेलवे गरनाला तक के मार्ग पर मेट्रो रेल कामगिरी हेतु रघुकुल मार्केट से मिठीखाडी लिम्बायत की ओर जाने वाला मार्ग दिनांक 08 फरवरी 2025 से 10 जून 2025 तक सम्पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
2.पर्वत पाटिया से कबूतर सर्कल की ओर जाने वाला मार्ग दिनांक 10 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक सम्पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा वैकल्पिक मार्ग सुचित किया है जो इस प्रकार है।
(1) पर्वत पाटिया से कबूतर सर्कल जाने के लिए कंगारू सर्कल से पर्वत पाटिया की तरफ आने वाले वाहन, चिरायु हॉस्पिटल से पर्वतगाम होते हुए सरदार वल्लभभाई चौक (स्वीट वाटर चोक) से होकर कबूतर सर्कल की तरफ एवं भाठेना फ्लाईओवर ब्रिज की तरफ जा सकेंगे। पर्वत पाटिया से वाहन आईमाता चौक होते हुए कबूतर सर्कल जा सकेंगे। पर्वत पाटिया से वाहन आईमाता चौक से होकर इंटरसिटी हॉल होते हुए सम्राट विद्यालय तक जा सकेंगे।
(2) रघुकुल मार्केट से मिठीखाडी लिम्बायत जाने के लिए रिंग रोड कमेंला दरवाजा से किन्नरी सिनेमा तीन रास्ता होते हुए भाठेना ब्रिज चार रास्ता से भाठेना ब्रिज होते हुए सम्राट विद्यालय होते हुए मिठीखाडी लिम्बायत आ-जा सकेंगे। रिंग रोड कमेला दरवाजा से सहारा दरवाजा होकर बॉम्बे मार्केट होते हुए आईमाता सर्कल होकर कबूतर सर्कल होते हुए लिम्बायत तक आ-जा सकेंगे। मीठीखाडी लिम्बायत से ओमनगर, डूम्भाल होकर भाठेना होते हुए फ्लाईओवर ब्रिज से भाठेना चार रास्ता होकर किन्नरी सिनेमा तिन रास्ता होते हुए रिंग रोड मार्केट क्षेत्र में आ-जा सकेंगे।
फोस्टा ने सभी से निवेदन है कि दिए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचें।