गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत
मुंगेर, पांच फरवरी (भाषा) बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर-बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास बृहस्पतिवार को गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई।
जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया, "जमालपुर स्टेशन प्रबंधक के अनुसार गाड़ी संख्या -13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोग की मौत हो गयी ।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों में बरियारपुर थाने के रतनपुर गांव निवासी रामरुचि देवी (65) और उनका बेटा अमित कुमार (41) शामिल हैं।
चौधरी ने बताया कि एक अन्य की पहचान ऊषा देवी (60) के तौर पर की गयी है और वह रतनपुर गांव की रहने वाली हैं । उन्होंने बताया कि सभी मृतक को बरियारपुर थाना के द्वारा सभी कागजातों को तैयार तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया।