ग्रामीण इलाकों में गरीबी, बेरोजगारी के कारण लोग महानगरों की ओर पलायन कर रहे: गडकरी
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि गरीबी और बेरोजगारी के कारण बहुत से लोग ग्रामीण इलाकों से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं।
गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग शहरी इलाकों की ओर इसलिए भी पलायन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘बेरोजगारी और गरीबी के कारण ग्रामीण भारत से शहरी भारत की ओर बहुत अधिक पलायन हो रहा है। यही कारण है कि आज हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में बहुत सारी समस्याएं देख रहे हैं।’’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि भारत में ‘फ्लेक्स इंजन’ वाले वाहन आ रहे हैं और देश में एथनॉल पंप खोले जा रहे हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में काम करके हम कृषि को सहायता दे सकते हैं... पहले हम किसानों को ‘अन्नदाता’ कहते थे, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को ‘ऊर्जादाता’ भी बना दिया है।’’
हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘हम हाइड्रोजन ईंधन का बड़ा निर्यातक बनना चाहते हैं।’’