बजट किसानों, मध्यम वर्ग, एमएसएमई को सशक्त बनाने का परिवर्तनकारी खाका: गडकरी

बजट किसानों, मध्यम वर्ग, एमएसएमई को सशक्त बनाने का परिवर्तनकारी खाका: गडकरी

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बजट को किसानों, मध्यम वर्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) को सशक्त बनाने के लिए एक परिवर्तनकारी खाका बताया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण आयकर कटौती की घोषणा की और अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक खाका पेश किया।

गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “वर्ष 2047 तक भारत के आर्थिक नेतृत्व की दिशा निर्धारित करने वाले दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक धन्यवाद और बधाई।”

उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील खाका प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करेगा तथा रणनीतिक निवेश और परिवर्तनकारी नीतियों के माध्यम से समावेशी वृद्धि सुनिश्चित करेगा।

गडकरी ने कहा कि नवाचार, समावेशन और निवेश के आधार पर बजट में समग्र वृद्धि के लिए सुधार, युवा नेतृत्व, सामुदायिक भागीदारी, महिला सशक्तिकरण और केंद्र-राज्य सहयोग पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उद्यमशीलता, डिजिटल विस्तार और मजबूत बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देकर बजट निरंतर समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है।

मंत्री ने कहा कि मजबूती और सतत विकास को अपने मूल में रखते हुए यह बजट भारत की आत्मनिर्भरता, प्रगति और वैश्विक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।