राजकोट : खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत
अलग-अलग दो घटनाओं में एक युवक एवं एक युवती ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की
मोरबी के लीलापार रोड पर एक खेत में काम करते समय 60 वर्षीय व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। अमरेली जिले में दो आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं। राजुला के भेराई गांव में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जाफराबाद स्थित कंपनी के गर्ल्स हॉस्टल में यूपी की 25 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली, जिससे हड़कंप मच गया।
मोरबी तालुका के लीलापर रोड पर रहने वाले रमेशभाई बच्चूभाई देथरिया (आयु 60) नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति की लीलापर गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में पैर में बिजली का झटका लगने से मृत्यु हो गई। वहीं राजुला तालुका के भेराई गांव में 32 वर्षीय इम्तियाज नानूभाई काजी नामक युवक ने किसी कारण से अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
जाफराबाद तालुका के लुणसापुर गांव में सिटेक्स कंपनी के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली और प्राइवेट नौकरी करने वाली 25 वर्षीय यूपी की लड़की अफरीनबेन महम्मद यूनुसभाई सतार महम्मदभाई शेख नामक युवती ने किसी कारण से अपने गले में चुंदरी बांधकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मृतका के पिता ने जाफराबाद पुलिस स्टेशन में दी। सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है।