राजकोट : सूरत में 89 लाख की धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी राजकोट से गिरफ्तार
हरियाणा भागने की तैयारी में था आरोपी, क्राइम ब्रांच ने 150 फीट रोड से पकड़ा और सूरत पुलिस को सूचना दी
सूरत में निवेशकों से 89 लाख रुपए इनवेस्टमेन्ट कराकर ठगी करने के अपराध में पिछले तीन महीने से फरार चल रहे मोहम्मद समीर मोहम्मद सरफराज (उम्र 33, निवासी- राजहंस बेलीजा अपार्टमेंट, वेसू साइलेंस जोन रोड, सूरत) को राजकोट क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। सूरत में लाखों का निवेश किया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने राजकोट और सूरत में समीर कैपिटल नामक फाइनेंस फर्म के कार्यालय खोली थी। निवेशकों ने उनकी सूरत स्थित फर्म में 89 लाख रुपये का निवेश किया। लेकिन जब आरोपी ने पैसे नहीं लौटाए तो सूरत शहर के वेसू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया। वांछित आरोपी के राजकोट में 150 फुट रिंग रोड पर शीतल पार्क के पास होने की सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सूरत पुलिस को सूचित किया। मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला आरोपी मोहम्मद समीर हरियाणा भागने की तैयारी में था। लेकिन क्राइम ब्रांच ने भागने से पहले ही उसे पकड़ लिया।