सूरत : अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन गुजरात महिला इकाई और हेल्पिंग हैंड द्वारा योग गरबा का हुआ आयोजन 

यह कार्यक्रम विशेष रूप से किन्नर समाज के लिए आयोजित किया गया  

सूरत : अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन गुजरात महिला इकाई और हेल्पिंग हैंड द्वारा योग गरबा का हुआ आयोजन 

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन गुजरात महिला इकाई और हेल्पिंग हैंड द्वारा रविवार 2 फरवरी 2025 को सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर एक अनोखा कार्यक्रम योग गरबा का आयोजन वेसू स्थित शांतम हाल में प्रशिक्षक अनीस रंगरेज द्वारा किया गया। 

महिला ईकाई की अध्यक्षा मनीषा कजरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से किन्नर समाज के लिए आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज में उनके प्रति सम्मान और समर्थन को बढ़ावा देना है। 

D02022025-07

इस कार्यक्रम में, माइंडफुल मेडिटेशन (मानसिक शांति ध्यान) के साथ किन्नर समाज से आए हुए लोगों को उनकी मन की शांति के लिए योग के साथ गरबा कराया गया। इस अवसर पर संस्था की रश्मि लाठ, पूनम अग्रवाल, रेणु कनोरिया, रुक्मणी अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, रूपाबेन ,सोनल शाह के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Tags: Surat