सूरत : बजट सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने वाला – सी.आर. पाटिल
यह पहला बजट है जिसमें सरकार का राजस्व नहीं बढ़ा है, लेकिन जनता की आय बढ़ गई है: सी.आर.पाटिल
सूरत। भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश मीडिया विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने सूरत में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, जिसमें गरीबों, महिलाओं, किसानों और वेतनभोगी वर्ग सहित सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सी.आर. पाटिल जी ने कहा कि कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार का बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों समेत सभी वर्गों की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में हमारे देश में आवश्यक 75 प्रतिशत सैन्य उपकरण भारत में निर्मित किए गए हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे किसानों को बैंकों से अधिक ऋण मिल सकेगा। एमएसएमई सेक्टर में पंजीकृत उद्योगों के लिए कार्ड संख्या में पांच लाख की वृद्धि की गई है। बजट में वेतनभोगियों के लिए 12.75 लाख रुपये तक की आय और अन्य करदाताओं के लिए 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया गया है। यह पहला बजट है जिसमें सरकार का राजस्व नहीं बढ़ा है, लेकिन जनता की आय बढ़ गई है।
सी.आर. पाटिल ने आगे कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत 15.44 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया जा चुका है, यानी प्रति व्यक्ति के आधार पर 75 करोड़ लोगों को पानी पहुंचाया जा चुका है और 4.33 करोड़ लोगों के घरों में पानी पहुंचाया जाना बाकी है। इस योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बजट में 67 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं और इस योजना के लिए 2.8 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत जनता को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
गुजरात में गीफ्ट सिटी के अंतर्गत निवेश के अनेक अवसर उपलब्ध कराने तथा अनेक सुविधाओं के साथ-साथ अनेक लाभ प्रदान करने की घोषणा बजट में की गई है। इससे पता चलता है कि बजट में प्रत्येक व्यक्ति तथा वर्ग को शामिल किया गया है, जिसके कारण लोग बजट से संतुष्ट हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बजट में सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की है, जिसके लिए मैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणजी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम में सूरत महानगर अध्यक्ष निरंजनभाई झांझमेरा, गुजरात राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल, महापौर दक्षेशभाई मवाणी, महासचिव किशोरभाई बिंदल, कालूभाई भीमनाथ, उप महापौर डॉ. नरेंद्रभाई पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजनभाई पटेल, विधायक प्रवीणभाई घोघरी, अरविंदभाई राणा उपस्थित थे। संदीपभाई देसाई, मनुभाई पटेल, सत्तारूढ़ पार्टी की नेता श्रीमती शशिबेन त्रिपाठी उपस्थित थीं।