वित्त मंत्री सीतारमण ने राज्यसभा में रखी आम बजट की प्रति

वित्त मंत्री सीतारमण ने राज्यसभा में रखी आम बजट की प्रति

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) राज्यसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 की प्रति और संबंधित कागजात को उच्च सदन के पटल पर रखा तथा उसके बाद बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण ने 2025-26 का आम बजट पेश किया। उच्च सदन की बैठक आज अपराह्न एक बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई।

वित्त मंत्री सीतारमण ने आम बजट 2025-26 तथा राजकोषीय नीति विवरण 2025-26 की प्रति सदन के पटल पर रखी।

इससे पूर्व, उपसभापति हरिवंश ने सदन के मनोनीत सदस्य के वी विजेंद्र प्रसाद, निर्दलीय सदस्य अजित कुमार भुइयां, वाईएसआर कांग्रेस के परिमल नाथवानी और आम आदमी पार्टी के संत बलवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। प्रसाद, भुइयां, नाथवानी और सिंह का जन्मदिन रविवार को है।

वित्त मंत्री के बजट की प्रति सदन में रखे जाने के बाद उपसभापति ने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।