डीजीजीआई ने 3,200 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया, दो लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु, 29 जनवरी (भाषा) बेंगलुरू स्थित जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने 3,200 करोड़ रुपये के जीएसटी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है और मामले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीजीजीआई बेंगलुरु जोन की अतिरिक्त महानिदेशक सुचेता श्रीजेश ने एक बयान में कहा कि तीसरा संदिग्ध अभी फरार है।
डीजीजीआई की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई ने बेंगलुरु और मुंबई में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और एक जटिल घोटाले का खुलासा किया।
आरोपियों ने बिना किसी वैध व्यवसाय संचालन वाली फर्जी कंपनियां बनाईं, टर्नओवर बढ़ाने के लिए सर्कुलर ट्रेडिंग में लगे रहे।
उन्होंने कहा, "घोटाले में शामिल फर्जी बिलों का कुल मूल्य 3,200 करोड़ रुपये से अधिक है।"
जांच में 15 संदिग्ध कंपनियों का पता चला, जिनका कोई वास्तविक व्यवसाय नहीं था।
श्रीजेश ने कहा, "धोखाधड़ी की व्यापकता और आम जनता पर इसके प्रभाव को देखते हुए जीएसटी खुफिया महानिदेशालय, बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।"