जनवरी में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) घरेलू आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से जनवरी में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 12.3 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। शनिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
जीएसटी संग्रह में घरेलू स्तर पर वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से राजस्व 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया। आयातित वस्तुओं से कर राजस्व 19.8 प्रतिशत बढ़कर 48,382 करोड़ रुपये रहा।
जनवरी में कुल जीएसटी राजस्व 1,95,506 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 12.3 प्रतिशत की वृद्धि है।
समीक्षाधीन महीने में 23,853 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो 24 प्रतिशत अधिक है। रिफंड को समायोजित करने के बाद कुल शुद्ध जीएसटी राजस्व 10.9 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा।
केपीएमजी के अप्रत्यक्ष कर प्रमुख एवं भागीदार अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी संग्रह में लगातार बढ़ोतरी आर्थिक वृद्धि में तेजी और व्यवसायों के बीच कर अनुपालन बढ़ने का संकेत देती है।
जैन ने कहा, ''अधिक रिफंड के बावजूद संग्रह में वृद्धि सराहनीय है, जो विभाग के रिफंड प्रसंस्करण में बेहतर दक्षता का संकेत देती है। यह कारोबार सुगमता की दिशा में एक उत्साहजनक कदम है।''
डेलॉयट इंडिया के भागीदार एम एस मणि ने कहा कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात तेलंगाना और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में जीएसटी संग्रह में 10-20 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। दूसरी ओर जीएसटी अधिकारियों के लिए यह चिंता की बात है कि कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में केवल 5-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।