सूरत : महाकुंभ में पहली बार प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों का जीण संघ ने किया सम्मान
महाकुम्भ से अमृत जल सुविधापूर्ण लाने हेतु एक लीटर की कलश रूपी बोतल निःशुल्क दी गई
हर घर हर जन तक महाकुम्भ जल अर्पित हो इस हेतु श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा सूरत के विभिन्न विस्तारों वेसू, पर्वत पाटिया, वराछा, अडाजन, रिंग रोड, गोडादरा आदि में अनूठे महाकुम्भ कलश बैंक स्थापित किये गये हैं। जिसका उद्देश्य महाकुम्भ अमृत जल को बुज़ुर्ग एवं असहाय जन, नेत्रहीन, मूक-बधिर एवं दिव्यांग जन, निर्धन एवं वनवासी जन, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं वंचित वर्ग के साथ साथ समाज के ऐसे बन्धुओं को जो अपरिहार्य एवं विपरीत परिस्थितियों के कारण महाकुम्भ स्नान हेतु नहीं जा पा रहे है, उन्हें निःशुल्क रूप से वितरित करना है।
इसी श्रंखला में ध्यात्मिक एकता वाले इस राष्ट्र मुल्यिक मुहीम द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा महाकुम्भ अमृत जल एकत्रित हो इस हेतु महाकुंभ इतिहास में पहली बार जीण संघ सूरत द्वारा तापी गंगा एक्सप्रेस एवं दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में महाकुम्भ जाने वाले सभी यात्रियों का चुनरी बांध कर सम्मान किया गया। साथ ही महाकुम्भ से अमृत जल सुविधापूर्ण लाने हेतु एक लीटर की कलश रूपी बोतल निःशुल्क दी गई।
संघ के प्रवीण सोनी ने बताया कि श्री प्रयागराज के पूजन हेतु जीण संघ सूरत द्वारा बनाई गई एक दिव्य पूजन किट - जिसमे कंकु, चावल, दीपक, कपूर, माचीस एवं भोग हेतु मिश्री आदि पूजन सामग्री - सभी यात्रियों को सुअर्पित कर सभी यात्रियों से निवेदन किया गया कि वे इस कलश में महाकुम्भ अमृत जल ज़रूर ज़रूर लाये।
महाकुम्भ जाने वाले सभी यात्रियों ने जीण संघ के इस अभिनव प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की और बढ़ चढ़कर महाकुंभ अमृत जल लाकर महाकुंभ कलश बैंक में जमा करने हेतु आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीण संघ के गोविन्द जिंदल, बनवारी क्याल, सुनील अग्रवाल, भैरु जैन, नमन खंडेलवाल,उषा बजाज, विजय राजपुरोहित, राजू शिशोदिया, राजेश काबरा, वेद प्रकाश शर्मा, दिलीप पटेल, भवानी शंकर शर्मा, नाथू सिंह, प्रदीप, पिंटू, महेंद्र जैन, गौरव बजाज, मानस काबरा, शंकरलाल
शर्मा, रामलाल बेरवाल, गोरधन माली, किशन माली, पदम प्रजापत, आदि का सक्रिय योगदान रहा।