सूरत : एनटीपीसी कवास में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

एनटीपीसी समूह ने अब तक का सबसे तेज 350 बिलियन यूनिट (BU) उत्पादन दर्ज करके रचा इतिहास : सुरेश जॉन डेविड

सूरत : एनटीपीसी कवास में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

 एनटीपीसी कवासगैस पावर प्रोजेक्ट में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि और परियोजना प्रमुख (कवास) सुरेश जॉन डेविड ने तिरंगा झंडा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और CISF परेड का निरीक्षण किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख ने भारत के संविधान, देश के लोकतांत्रिक गणराज्य होने के महत्व और एनटीपीसी की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सतत विकास का ही परिणाम है कि 20 जनवरी को एनटीपीसी समूह पिछले साल के मुकाबले 11 दिन पहले ही 295 दिनों में अब तक का सबसे तेज 350 बिलियन यूनिट (BU) उत्पादन दर्ज करके इतिहास रच दिया। परियोजना प्रमुख ने कहा, "आज हमारी कंपनी भारत के सबसे बड़े एकीकृत ऊर्जा समूह के रूप में उभरी है और हम नवीकरणीय ऊर्जा, कोयला खनन,परामर्श, विद्युत व्यापार, परमाणु ऊर्जा, हरित अणुओं और कई अन्य क्षेत्रों में लगातार प्रगति कर रहे हैं।" 

D27012025-05

कार्यक्रम के दौरान, स्कूलों और CISF के बच्चों ने अपने सुंदर गीतों व अद्भुत नृत्यों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक अद्भुत रूप दे दिया। साथ ही साथ, CSR पहल के तहत प्रशिक्षित सुवाली, मोरा और कवास के उन सभी छात्रों ने भीलोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देकर इस राष्ट्रीय पर्व की शान बढ़ाई, जिन्होंने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय कला महाकुंभमें क्रमश: रास, टिप्पणी और गरबा में अपना स्थान दर्ज किया था। 

D27012025-06

कार्यक्रम में CISF जवानों की तरफ से किए गए साइलेंट ड्रिल प्रदर्शन ने गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में औऱ भी खास बना दिया। कार्यक्रम का समापन परियोजना प्रमुख एवं महाप्रबंधक सुरेश जॉन डेविड ने मेरिटोरियस अवॉर्ड के लिए चयनित अधिकारियों और कर्मचारियों एवं परियोजना की सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करके किया।

Tags: Surat