एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़कर 65.61 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 55.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर 463.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 581.46 करोड़ रुपये हो गई। खर्च 383.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 482.22 करोड़ रुपये हो गया।
हाल में सूचीबद्ध हुई एनजीईएल, एनटीपीसी की सहायक कंपनी है।
Tags: Company News