एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ ढाई गुना होकर 112 करोड़ रुपये

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ ढाई गुना होकर 112 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर ढाई गुना होकर 112 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 44 करोड़ रुपये रहा था।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में कुल राजस्व बढ़कर 401 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 365 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘‘ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार के साथ हमारा वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन मजबूत रहा है।’’

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स एकीकृत नवीकरणीस ऊर्जा कंपनी है। कंपनी सौर, पवन, हाइब्रिड (सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं एक साथ) समेत अन्य परियोजनाओं में काम कर रही है। इसकी परिचालन क्षमता 2,540 मेगावाट और निर्माणाधीन क्षमता 4,430 मेगावाट है।