जेएसडब्ल्यू एनर्जी को पश्चिम बंगाल में मिली 1,600 मेगावाट की तापीय बिजली परियोजना
By Loktej
On
नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसे पश्चिम बंगाल में 1,600 मेगावाट क्षमता की नयी तापीय बिजलीघर परियोजना लगाने का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह परियोजना पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लि. (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) से प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत मिली है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी को 1,600 मेगावाट (800 मेगावाट की दो इकाइयां) क्षमता की नए अत्याधुनिक कोयला आधारित बिजलीघर के विकास और संचालन के लिए पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी से परियोजना आवंटन पत्र मिला है।
कंपनी का लक्ष्य 2030 से पहले 20 गीगावाट उत्पादन क्षमता हासिल करना है।
Tags: Company News