एलएंडटी को पश्चिम एशिया में माल ढुलाई संभालने की सुविधा के लिए ठेका मिला
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अवसंरचना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एक सहायक इकाई ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) क्षेत्र में माल ढुलाई संभालने की सुविधा स्थापित करने के लिए एक 'महत्वपूर्ण' ठेका हासिल किया है।
एलएंडटी ने शेयर बाजार ने बताया कि उसकी खनिज और धातु शाखा ने जीसीसी में एक प्रमुख रेलवे कंपनी से ठेका हासिल किया है, जिसकी महत्वाकांक्षी क्षमता विस्तार योजनाएं हैं।
कंपनी के वर्गीकरण के अनुसार 'महत्वपूर्ण' ठेका 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
इस ठेके के तहत दो स्थानों पर उन्नत स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के साथ माल ढुलाई संभालने की सुविधा के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और उसे चालू करने का काम शामिल है। पाण्डेय
पाण्डेय
Tags: Company News