वडोदरा : वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में किया प्रदर्शन, एयर शो देखने उमड़े हजारों लोग

दो साल बाद एक बार फिर सूर्यकिरण टीम का एयर शो दर्जीपुरा वायुसेना स्टेशन पर हुआ

वडोदरा : वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में किया प्रदर्शन, एयर शो देखने उमड़े हजारों लोग

 एक बार फिर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने बुधवार को वडोदरा के आसमान में अपने विमानों से हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर वडोदरावासियों को रोमांचित कर दिया। दो साल बाद एक बार फिर सूर्यकिरण टीम का एयर शो दर्जीपुरा वायुसेना स्टेशन पर हुआ। कोरोना काल को छोड़ दें तो सूर्यकिरण टीम औसतन हर दो से तीन साल में एक बार शानदार एयर शो के लिए वडोदरा आती है, लेकिन इस बार एयर शो देखने के लिए अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। दर्जीपुरा वायुसेना स्टेशन में प्रवेश केवल आमंत्रित लोगों के लिए था, लेकिन पास ही पंजरापोल के बगल में एक बड़े मैदान में लोगों के लिए एयर शो देखने हेतु पार्किंग की जगह भी थी। यहां हजारों लोग एकत्र हुए थे। इतना ही नहीं, लोग गोल्डन चौकड़ी से लेकर आजवा चौकड़ी तक राष्ट्रीय 
राजमार्ग संख्या 8 पर खड़े होकर लोग यह नजारा देखते रहे।

सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने भी लोगों को निराश नहीं किया। नौ विमानों की टीम ने डीएनए, बार्ब्ड वायर क्रॉस, अल्फा क्रॉस, इनवर्टेड वीक, हिडन स्प्लिट जैसे हवाई करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब 20 से 25 मिनट तक चले एयर शो में वडोदरा का आसमान विमानों की ध्वनि से गूंज उठा। लोगों की भारी भीड़ के कारण एयर शो समाप्त होने के बाद यातायात जाम की स्थिति भी बनी रही।

सूर्य किरण टीम की स्थापना 1996 में वायु सेना को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। यह टीम वायु सेना की 52वीं स्क्वाड्रन का हिस्सा है। सूर्यकिरण टीम कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर तैनात है। जहां इसके पायलट 6 महीने तक प्रशिक्षण लेते हैं और अन्य 6 महीने विभिन्न शहरों में हवाई शो करते हैं। अब तक सूर्य किरण टीम ने 72 शहरों में 700 से अधिक एयर शो किए हैं। इस टीम में शामिल प्रत्येक पायलट के पास विभिन्न प्रकार के लड़ाकू जेट उड़ाने का 1500 घंटे से अधिक का अनुभव है। टीम के वर्तमान लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी हैं। प्रारंभ में, सूर्यकिरण टीम के पास एचजेटी किरण नामक एक प्रशिक्षक विमान था। टीम अब हॉक एमके-132 नामक एक उन्नत जेट प्रशिक्षक का उपयोग करती है। आज भी टीम ने 250 से 800 
किलोमीटर प्रति घंटे की गति से विभिन्न हवाई करतबों का प्रदर्शन किया।

टीम लीडर ने विमान से लोगों को किया संबोधित, वडोदरा की जनता का जताया आभार

एयर शो के दौरान वायुसेना की कमेंट्री टीम ने ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी से संपर्क किया और चल रहे शो के दौरान टीम लीडर ने विमान के कॉकपिट से गुजराती भाषा में वडोदरा के लोगों को धन्यवाद देकर उन्हें प्रसन्न किया।

Tags: Vadodara