कर्नाटक: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत
बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) उत्तर कन्नड़ और रायचूर जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
दोनों हादसों पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि मृतकों के परिवारों को उचित अनुग्रह राशि दी जाएगी।
सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर और रायचूर जिले के सिंधनूर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों के परिवारों को सरकार द्वारा उचित अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’
पुलिस ने बताया कि येल्लापुर में 29 फल विक्रेताओं को ले जा रहा एक ट्रक बुधवार सुबह सावनूर-हुबली रोड पर वन क्षेत्र में 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि हावेरी जिले के सावनूर के निवासी फल बेचने के लिए येल्लापुर मेला जा रहे थे।
नारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक दूसरे वाहन को रास्ता देने के प्रयास में बाईं ओर मुड़ गया और 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।’’
उन्होंने बताया कि वहां कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
नौ मृतकों की पहचान फैयाज इमाम साहब (40), वसीम मुल्ला (25), इजाज मुश्ताक मुल्ला (20), सादिक भाषा पारस (30), गुलाम हुसैन (40), इम्तियाज अहमद जाफर (45), अल्फाज जाफर मंदाकी (25), जलानी अब्दुल गफ्फार जकाती (20) और असलम बाबू बेन्ने (24) के रूप में की गई है। एक की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी येल्लापुर में 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उत्तर कन्नड़ के येल्लापुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
दूसरी घटना, रायचूर जिले के सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के समीप हुई। यहां एक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
संस्कृत पाठशाला के ये छात्र वाहन में सवार होकर नरहरि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हम्पी जा रहे थे।
छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचेंद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है। हादसे में चालक शिवा (24) की भी मौत हो गई। घायल हुए 10 लोगों को उपचार के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिंधनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।