मंगलुरु में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 12 करोड़ के आभूषण लूटे
मंगलुरु, 17 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल तालुका में करीब छह हथियारंबद लुटेरों ने शुक्रवार को सहकारी संघ बैंक से दिनदहाड़े 10 से 12 करोड़ रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूट लिये।
घटना की जानकारी मिलने पर यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आये मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने उच्चस्तरीय बैठक की और लुटेरों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच कोटेकर स्थित सहकारी संघ बैंक की शाखा में 25-35 वर्ष उम्र के पांच से छह लुटरे दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि लुटेरों ने चेहरा ढका हुआ था और पिस्तौल, तलवार और चाकू सहित हथियारों से लैस थे।
अग्रवाल के मुताबिक घटना के समय चार से पांच कर्मचारी थे जिनसे लुटेरों ने हथियार के बल पर तिजोरी खुलवाई और उसमें रखा समान लूट ले गए। उन्होंने बताया कि शुरुआती आकलन के मुताबिक 10 से 12 करोड़ रुपये के सोने एवं चांदी के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान लूटकर काले रंग की कार में सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस आयुक्त के मुताबिक शाखा में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं तैनात था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और कई टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी हिंदी और कन्नड़ में बात कर रहे थे और बैंक शाखा में घुसते ही उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर काबू में कर लिया।
पुलिस के मुताबिक वह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच कर रही है और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एवं अन्य उपलब्ध सुराग तलाश रही है।
इस बीच एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
प्रशासन ने घटना के बाद उडुपी, उत्तर कन्नड़, हासन और शिवमोगा की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया।