ओडिशा के कोणार्क में तालाब में गिरी कार, दो की मौत
भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा के कोणार्क में एक कार के तालाब में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान प्रदेश के बालासौर जिले के सनातन सेनापति और पुरी जिले के संदीप महापात्रा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जुनेई चौक के निकट बैंशी बाजार में तेज रफ्तार कार पलट गई और सड़क किनारे तालाब में गिर गयी। उन्होंने बताया कि कार को संदीप चला रहा था जबकि सनातन बगल की सीट पर बैठा था।
कोणार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय मनीष सेनापति और पापुन परिदा नामक दो अन्य व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठे थे।
उन्होंने बताया कि आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया तथा उन्हें पास के गोप अस्पताल पहुंचाया जहां सनातन और संदीप को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी और कार के तालाब में गिरने के बाद वे कार से तुरंत बाहर नहीं निकल पाए।