सूरत : स्वस्थ व्यक्ति ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को बेहतर बना सकता है : डॉ. प्रफुलभाई शिरोया 

रांदेर होमगार्ड्स ने किया यूनिट के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

सूरत : स्वस्थ व्यक्ति ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को बेहतर बना सकता है : डॉ. प्रफुलभाई शिरोया 

रांदेर होमगार्ड्स यूनिट, सूरत शहर द्वारा नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन लायंस क्लब ऑफ सूरत ईस्ट के सहयोग से वेलोसिटी अस्पताल, तीसरी मंजिल, वेलोसिटी बिजनेस हब, मधुवन सर्कल के पास, एल.पी. सवाणी रोड, पाल, अडाजण, सूरत में किया गया। इसमें 189 होमगार्ड्स, सभी अधिकारी, एनसीओज़ एवं हजीरा, इच्छापोर, पाल और महिला अडाजण पुलिस स्टेशन में रात-दिन ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स सदस्यों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रफुलभाई शिरोया (जिला कमांडेंट, सूरत शहर होमगार्ड्स) ने बताया कि "हमारे होमगार्ड्स अपने व्यवसाय और कामकाज से समय निकालकर यह निःस्वार्थ सेवा करते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। जो व्यक्ति स्वस्थ है, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है और जीवन को बेहतर बना सकता है। पहला सुख, निरोगी काया। इसके लिए हमारा स्वास्थ्य अच्छा होना जरूरी है।

लायंस क्लब ऑफ सूरत ईस्ट के अध्यक्ष लायन किशोरभाई मांगरोड़िया, द्वितीय कमांडेंट प्रणव ठाकर, स्टाफ ऑफिसर कैजाद वाडिया, स्टाफ ऑफिसर जगनेशसिंह ठाकुर,  डॉ.जिग्नेश पटेल (स्टाफ मेडिकल ऑफिसर), राकेश आर. ठक्कर (कमांडिंग ऑफिसर, रांदेर होमगार्ड्स यूनिट, सूरत शहर), प्लाटून कमांडर के.वी. मीतार तथा एनसीओ मित्रों ने इस कैंप को सफल बनाया। कैंप के अंत में वेलोसिटी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

Tags: Surat