वडोदरा : वन विभाग ने 40 पहाड़ी तोते बेचते हुए दो लोगों को पकड़ा
आरोपियों पर गंभीर जुर्माना लगाया जाएगा
On
वडोदरा वन विभाग के रेंज वन अधिकारी करणराजसिंह वाघेला ने कहा कि जीएसपीसीए की सूचना के आधार पर वन विभाग ने गत रोज शाम को वडोदरा में जाल बिछाया था। इसमें डेसर तालुका के दो आरोपी तोते लेकर आ रहे थे। कुल 40 की संख्या में पहाड़ी तोते एक थैले में भरे होने पर वन विभाग ने दोनों आरोपियों माडी वनराज वनुभाई और सुभाषभाई गोपालभाई माली को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पहाड़ी तोता जो एक शेड्युल्ड जानवर है। ऐसे में आरोपियों पर गंभीर जुर्माना लगाया जाएगा और दोबारा ऐसा अपराध न करने की समझ दी जाएगी।
Tags: Vadodara