वडोदरा : सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे : सांसद मनसुखभाई वसावा
सहकारी समितियों का गठन होगा आदिवासी समुदाय के आर्थिक उत्थान के लिए वरदान : विधायक डॉ. दर्शनाबेन देशमुख
राजपीपला एपीएमसी में नए एमपीएसीएस, डेयरी और मत्स्य पालन सहकारी समिति के गठन को लेकर सांसदों, विधायकों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
सरकार के सहयोग से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को किया गया। तदनुसार, राजपीपला कल्टीवेशन मार्केट कमेटी के सभागार में सांसद मनसुखभाई वसावा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नांदोद विधायक डॉ. दर्शनाबेन देशमुख की भी प्रेरक उपस्थिति रही।
सुशासन एवं जनकल्याण को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी के समर्पण को भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताते हुए मनसुखभाई वसावा ने एमपीएसीएस, डेयरी और मत्स्य पालन सहकारी समिति के निर्माण और मजबूती के संबंध में कहा कि आज सरकार भी सहकारी क्षेत्र को बहुत महत्व दे रही है। इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्यों और देश को समृद्ध बनाने के लिए सुशासन व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है। जनकल्याणकारी योजनाएँ गुजरात राज्य और नर्मदा जिले के सुदूरतम लोगों तक पहुँची हैं। सरकार ने गरीबों, किसान महिलाओं, युवा आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
नांदोद विधायक डॉ. दर्शनाबेन देशमुख ने कहा कि यह देश के प्रत्येक नागरिक को सहयोग के माध्यम से समृद्धि के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने का परिणामोन्मुख प्रयास है। आदिवासी समुदाय के आर्थिक उत्थान के लिए सहकारी समितियां वरदान साबित होंगी। नर्मदा जिले में 9 नई मंडलियों का गठन किया गया है, जिनमें से दो मंडलियों के सदस्यों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अनुमोदन पत्र (पंजीकरण प्रमाण पत्र) प्रदान किया गया। इसके अलावा एकीकृत डेयरी विकास परियोजना के तहत पशुपालकों-किसानों को पशुधन वितरित किया गया। एपीएमसी राजपीपला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों, पशुपालकों, सहकारी समिति के सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रेरक मार्गदर्शन को देखा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में विभिन्न कार्यशील सहकारी समितियों के सहयोग से समृद्धि कार्यक्रम को गांधीनगर से लाइव देखा गया। इस कार्यक्रम में धारीखेड़ा शुगर फैक्ट्री एवं दूधधारा डेयरी के अध्यक्ष घनश्यामभाई पटेल, जिला नेता विक्रमभाई तडवी, क्रय-विक्रय संघ के अरविंदभाई पटेल, संघ अध्यक्ष कमलेशभाई पटेल, जिला पंजीयक सहकारी समिति अधिकारी परेश दानकोटिया के मार्गदर्शन में जेआर तड़वी एवं डी. पटेल सहित जिला पंजीयक सहकारी समिति के समस्त कर्मचारी किसान-पशुपालक उपस्थित थे।