वडोदरा में इंडियल ऑयल की रिफाइनरी में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

वडोदरा में इंडियल ऑयल की रिफाइनरी में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

वडोदरा, 21 दिसंबर (भाषा) गुजरात में वडोदरा शहर के कोयली क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की रिफाइनरी में शनिवार को आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जवाहर नगर थाने के निरीक्षक ए बी मोरी ने बताया कि रिफाइनरी की ‘आइसोमरेट’ इकाई की भट्ठी में शाम करीब 5:15 बजे आग लग गई और आईओसी की आपात प्रतिक्रिया टीम के अग्निशमन कर्मियों ने 45 मिनट के भीतर इस पर काबू पा लिया।

मोरी ने कहा, “घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह स्तर-एक (मामूली) आग थी और क्षेत्र को ठंडा करने का अभियान जारी है।”

गत माह 11 नवंबर को इस संयंत्र के एक टैंक में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

Tags: Vadodara