सूरत : विद्याभारती हिन्दी विद्यालय में हुआ सांस्कृतिक स्पंदन-2024 कार्यक्रम

सूरत : विद्याभारती हिन्दी विद्यालय में हुआ सांस्कृतिक स्पंदन-2024 कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्याभारती ट्रस्ट के प्रमुख कमल तुलस्यान एवं मंत्री पुरुषोत्तम नंदवानी सहित सभी ट्रस्टियों के गरिमामय उपस्थिति में हुआ

विद्याभारती हिन्दी विद्यालय में आनंद, उत्साह और भारतीय संस्कृति का संगम मनोरंजन और मस्ती के साथ मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को सांस्कृतिक स्पंदन-2024 संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्याभारती ट्रस्ट के प्रमुख कमल तुलस्यान एवं मंत्री पुरुषोत्तम नंदवानी के साथ सभी ट्रस्टियों के गरिमामय उपस्थिति में हुआ। 

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य से लेकर नृत्य और नाटक की अद्भुत प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में आनंद मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल्हड़ वाली चाय से लेकर पानी पूरी, पिज़ा चाट, मैंचुरियन, टाइम पास जैसे कुल करीब 20 स्टाल लगाएं गए थे, जिसे सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिवावकों ने खूब आनंद लिया। सभी खाद्य पदार्थ सस्ते और हाइजीनिक थे। सभी विद्यार्थियों और उनके अभिवावकों के लिए विद्यालय की ओर से वेलकम ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी।

 विद्यालय के आचार्य अर्जुनसिंह परमार के मार्गदर्शन में सभी कमिटी अनुशासन और स्वागत से लेकर सांस्कृतिक कमिटी ने कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया था। कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों को स्मृति भेंट और भगवत गीता देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सभी लोगों ने खूब एंजॉय किया। कार्यक्रम को इतने सुंदर ढंग से संपन्न करने के लिए विद्याभारती ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विद्यालय के आचार्य श्री, सुपरवाइजर, सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Tags: Surat