सूरत : एसएमए ने अप्रैल से दिसंबर तक व्यापारी भाइयों को 16 करोड़ से अधिक की रकम समाधान कर दिलवाई
एसोसिएशन के पास आये कुल 2955 आवेदन पत्रों में से 1120 आवेदन पत्रों का हुआ समाधान
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की 190वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में दिनांक 29 दिसम्बर 2024 रविवार को प्रातःकाल 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन,बोर्ड रुम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में "एस एम ए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। इस सप्ताह की मीटिंग में 118 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 22 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई, जिसमें से 2 आवेदनों का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया तथा बकाया आवेदन मामलें पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो की समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।
मीटिंग में संगठन के चालू वित्तीय वर्ष 24-25 के 9 महीने अप्रैल से दिसम्बर तक का लेखा-जोखा दिया गया। इस दरम्यान कुल 2955 आवेदन पत्र आए जिसमें से 1120 आवेदन पत्रों का समाधान कर दिया गया और व्यापारिक भाइयों को 16 करोड रुपए से भी ज्यादा रकम का समाधान करवा कर वापस दिलवाया गया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसका पूरे सदन में बहुत सराहना हुई है।
मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुआ। उपरोक्त मीटिंग में "एसएमए" परिवार के अशोक गोयल, महेश पाटोदिया, राजीव ओमर, राजकुमार चिरानिया, मनोज अग्रवाल, दुर्गेश टिबडेवाल, जितेंद्र सुराणा, राजेश गुरनानी, रामकिशोर बजाज, मुकेश अग्रवाल, अरविंद जैन, घनश्याम माहेशवरी, कमलेश जैन, राजेन्द्र कनोडिया एवं राजकुमार धनानिया आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति में सम्पन्न हुईं।
व्यापारीभाई "हेल्थ और वेल्थ" दोनों संभाल कर रखे : नरेंद्र साबू
अंत में अपने अध्यक्ष संबोधन में अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने बताया कि व्यापारी भाइयों को अपने व्यापार का हिसाब किताब पूरा रखना चाहिए। अगर उसमें लाभ नहीं हो रहा है तो कमाई के और भी साधन टटोलने चाहिए, ताकि घर व्यापार अच्छी तरह चले। आपने बताया कि सबसे पहले आदमी को स्वस्थ रहना चाहिए उसके लिए उन्होंने एक स्लोगन दिया "हेल्थ और वेल्थ" दोनों को संभाल के रखिए।