सूरत : गोडादरा में गैस लाइन लीकेज से बड़ा हादसा, 4 झुलसे, लाखों का नुकसान
आग में 5 दुकानें और लाखों का सामान जलकर खाक, व्यापारी मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए
सूरत : गोडादरा में गैस लाइन में लीकेज की घटना सामने आई है। इस घटना में चार लोग आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। इसके अलावा करीब 5 दुकानें और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। अचानक लगी आग से लोगों में भगदड़ मच गई।
घटना की जानकारी होने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद जब अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया तो स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली। आग में 5 दुकानें और लाखों का सामान जलकर खाक होने के बाद व्यापारी मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत के गोडादरा इलाके में अंडरग्राउंड केबल वायरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण अचानक आग लग गयी। जिसमें 4 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। अचानक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते आग ने धीरे-धीरे पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और दो मोबाइल फोन समेत पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना की कॉल मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद लगातार पानी के हमले के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी। ऊपर रहने वाले लोग नीचे भागे, इस दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। आग की लपटों से घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आग लगने की घटना के बाद स्थानीय निवासी दुकानदार एकत्रित हो गए और पूरी घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। इसके अलावा उन्होंने आग से दुकानदारों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की भी मांग की।