सूरत : श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल, सूरत का 6 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया

गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयां

सूरत : श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल, सूरत का 6 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल द्वारा 6 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम गौ माता एवं बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन रविवार 29 दिसंबर 2024 को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हाल, डीआर वर्ल्ड के सामने, आई माता रोड सूरत में सायं 4:15 बजे ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद सायं 4:30 बजे राम नाम मनका, सायं 5 बजे सुंदरकांड पाठ, सायं 6 बजे हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालु भक्तों ने ज्योत में आहूति देकर बालाजी के समक्ष हाजिरी लगाई।

श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल, सूरत का 6 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें बाबा का श्रृंगारित दरबार मे अखंड ज्योत, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा, भंडारा का एवं बहुत ही सुंदर भजनों का प्रोग्राम हुआ। बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने रुकन्सर धाम, राजस्थान से पधारे हुए भजन सम्राट गुलाबनाथजी महाराज के मुखारविंद से सुरीले भजनों का आनंद लिया एवं गुरुजी श्री कैलाशनाथजी से आशीर्वाद लिया। मंडल के सीताराम सैनी ने बताया कि वार्षिक उत्सव में अलौकिक श्रृंगार, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत, सवामणि प्रसादी आदि आकर्षण का केंद्र रहा। 

D30122024-07

प्रोग्राम में पधारे सूरत के उद्योगपति मोनूभाई देवड़ा, कॉर्पोरेटर दिनेश राजपुरोहित,फोस्टा डायरेक्टर जे. पी. कोठारी, अखिल भारतीय जीणमाता संध अध्य्क्ष  शरद खंडेलवाल, नंदेश्वर गौशाला से जोशीजी, गौभक्त योगेन्द्रजी शर्मा, गौभक्त लालसिंह राजपुरोहित, गौभक्त अजयजी, अभिजीत यादव (काकरापार), राजीवजी वैष्णव (काकरापार), बालाजी भक्त शरद मिश्रा, मनोज लोहिया एवं प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी समूहगण, नागपुर से सुरेशजी सैनी, अहमदाबाद से महेशजी मीणा, मुम्बई से आनंद शर्मा, सूरत के प्रायः सभी प्रतिष्ठित सुन्दरकाण्ड मंडल, सभी समाज के अग्रगण्य बंधु सहित सभी ने भजनों का आनंद लिया एवं कैलाशनाथजी से महाराज का आशीर्वाद लिया। मंडल के सदस्यों ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार प्रगट किया।

 

Tags: Surat